जम्मू, 09 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेषाधिकारों के खत्म होने के दो दिन बाद वापस हो रहे सामान्य जनजीवन के बीच जम्मू जिले में आज से सभी स्कूल पहले की तरह खुलेंगे।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लौटने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव के जारी निर्देश में कहा था कि सभी सरकारी कर्मचारी जो डिविजनल लेवल, जिला स्तर और श्रीनगर सचिवालय में कार्यरत हैं, वो सभी तुरंत प्रभाव से अपनी ड्यूटी पर लौटें। वहीं आज शुक्रवार को कश्मीर के कई हिस्सों में आज लोग नमाज़ के लिए बाहर निकलेंगे, ऐसे में सुरक्षाबल आज पूरी तरह से मुस्तैद हैं, जम्मू-कश्मीर में नई व्यवस्था लागू होने के बाद पहला शुक्रवार है।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बीते गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम और भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अब स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में सशस्त्र बल हाई अलर्ट में है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक सोमवार को राज्यसभा और मंगलवार को संसद से पास हो गया। बिल में जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग करने और दो अलग केंद्र शासित राज्य बनाने का प्रावधान है।
No comments found. Be a first comment here!