नई दिल्ली, 05 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी सीरीज के लिए बाथ और वेयर ब्रांड प्रयाग को टाइटल प्रायोजक बनाया गया है, दोनों देश के बीच होने वाली तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों की सीरीज को प्रयाग कप के नाम से जाना जायेगा।
2. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच आज ढाका में दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा।
3. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 278 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 209/9 रन बना लिए थे।
4. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज रयान हैरिस ने एशेज से पहले ही चोट के कारण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट में 113 विकेट लिए और २१ एकदिवसीय में 44 विकेट लिए।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने कल खेले गए मुकाबले में जापान को 1-0 से हराकर पांचवा स्थान हासिल किया।
6. वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में हारने के बाद आज तीसरे स्थान के लिए ब्रिटेन से भिड़ेगी, वंही आज ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के बीच टूर्नामेंट की खिताबी जंग होगी।
7. विंबलडन में कल खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में फेडरर ने सैम ग्रोथ को 6-4, 6-4, 7-6, 6-2 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया, वंही एकदूसरे मुकाबले में मरीन सिलिच ने इस्नर को 7-6, 6-7, 6-4, 6-7 से हराया, जबकि महिला वर्ग में कैरोलिना ने कैमिला को 6-2, 6-2 से हराया, वंही दूसरे मुकाबले में गर्बाइन मुरुगुजा ने कर्बर को 7-6, 1-6, 6-2 से हराया।
8. विंबलडन के महिला युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने किमिको दाते और फ्रांसिस्का की जोड़ी को 6-0, 6-1 से हराया, वंही पुरुष युगल वर्ग में लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने तेमुराज और येन हुन की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-6, 7-5 से हराया।