दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान

By Shobhna Jain | Posted on 16th May 2016 | देश
altimg
नई दिल्ली, 16 मई (वीएनआई) दुनिया के सबसे बड़े मालवाहक हवाईजहाज (कार्गो एयरक्राफ्ट) आंतोनोव एएन-225 मृया (Antonov AN - 225 Mriya), जिसे 'ड्रीम' (Dream) भी कहा जाता है,अब तक बनाया गया सबसे लंबा और सबसे भारी कार्गो विमान है. . बिना ईंधन या सामान के अकेले लगभग 84 मीटर लंबा इस विमान का वज़न 175 टन है.बहुत फैले हुए ढांचे वाले इस विमान को छह टर्बोफैन इंजनों की मदद से चलाया जाता है, और यह अब तक का सबसे लंबा और सबसे भारी विमान है, जो कुल मिलाकर 640 टन वज़न के साथ उड़ सकता है, रनवे पर उतरने के लिए इसमें 32 पहिए लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पंखों का फैलाव दुनिया के किसी भी चालू विमान से ज़्यादा है। इसका नोज़ गियर सामान की सुविधाजनक लोडिंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया..हॉवर्ड ह्यूज द्वारा डिज़ाइन किया हुआ एच-4 हर्कुलिस नामक विमान के पंख एएन-225 से बड़े थे लेकिन इसने केवल एक बार ही उड़ान भरी. कु्ह दिनों पूर्व इसने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैन्ड किया, जो इसकी लैंडिंग का भारत में पहला मौका है।.आंतोनोव एएन-225 मृया कल यानि रविवार को जब पर्थ में रनवे पर उतरा तो हज़ारों ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों में उसे देखने के लिए होड़ सी मच गई ौर पर्थ की सड़कों पर जाम लग गया

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india