नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के कारण गृहमंत्री अमित शाह ने अपना शिलॉन्ग दौरा रद्द कर दिया है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह ने अपना शिलॉन्ग प्रोग्राम कैंसल कर दिया है। गृहमंत्री रविवार को नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकैडमी के दौरे पर शिलॉन्ग जाने वाले थे। हालांकि मंत्रालय की तरफ से इसका अधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। सूत्रों ने भले ही उनका कार्यक्रम रद्द होने का कारण नहीं बताया हो, लेकिन माना जा रहा है कि उत्तर पूर्वी राज्यों में तनाव की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। वहीं अमित शाह कल और सोमवार को झारखंड में रैली करेंगे।
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल बीते बुधवार को पास होने के बाद से ही उत्तर पूर्वी राज्यों में तनाव की स्थिति है। असम, मेघालय और त्रिपुरा के हालात काफी मुश्किल हैं। वहीं असम में 22 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है। सेना और पुलिस की तैनाती के बावजूद कर्फ्यू का उल्लंघन ho raha ha हैं।
No comments found. Be a first comment here!