न्यूयॉर्क, 28 नवंबर (वीएनआई)| अमेरिकी शेयर बाजार आज मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। ब्लैक फ्राइडे के मौके पर रिकॉर्ड बिक्री की वजह से बाजार को बल मिला।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 22.79 अंकों यानी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 23,580.78 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 1.00 अंकों यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,601.42 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 10.64 अंकों यानी 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,878.52 पर बंद हुआ।
मैके के शेयरों में सोमवार को 0.66 फीसदी की बढ़त देखी गई जबकि गैप के शेयरों में 1.21 फीसदी का उछाल देखा गया। विश्लेषकों का कहना है कि हाल के कुछ वर्षो में उपभोक्ताओं का रुझान बदला है और अब वह बेहतर छूट के लिए ऑनलाइन अधिक खरीदारी करने लगा है।
No comments found. Be a first comment here!