न्यूयॉर्क, 13 अक्टूबर (वीएनआई)| अमेरिकी डॉलर में प्रमुख आर्थिक आंकड़ें जारी होने के बीच गुरुवार को अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में यूरो पिछले सत्र में 1.1856 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1843 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र में 1.3218 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.3281 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7785 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7831 डॉलर रहा।
अमेरिकी श्रम विभाग के मुताबिक, सितंबर महीने में उत्पादक मूल्य सूचकांक 0.4 फीसदी बढ़ा। सूचकांक में 2.6 फीसदी की मजबूती रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद भी निवेशकों में ऊहापोह की स्थिति है। इस मिनट्स से यह संकेत मिले हैं कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!