पुणे, 12 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने आश्विन की शानदार फिरकी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी फॉलोऑन पार करने से पहले 275 रन पर समेट दी। भारत को पहली पारी के आधार पर 326 की बढ़त मिल गई है। भारत ने अपनी पहली पारी 601/5 रनों पर घोषित की थी।
तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 36/3 रन से आगे खेलना शुरू किया तो भारतीय तेज गेंदबाज़ो ने शुरूआती झटके देकर मात्र 53 पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन भेज दी थी। लेकिन कप्तान डुप्लेसिस और डी-कॉक की छठे विकेट के लिए 75 रनो की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका की स्थिती थोड़ी संभाल दी। अंत में केशव महाराज और वर्नोन फिलैंडर के बीच 9वें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी ने भारतीय गेंदबाज़ो थोड़ा परेशान जरूर किया। आखिरकार आश्विन ने अंतिम विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेट दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 72 रन, कप्तान डुप्लेसिस ने 64 रन, फिलेंडर ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया। वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके, जबकि उमेश यादव को 3 विकेट मिले।
No comments found. Be a first comment here!