नई दिल्ली 27 अप्रैल (वीएनआई) चीन की ऑनलाइन रिटेल कंपनी अलीबाबा के चैयरमैन जैक मा ने वांडा ग्रुप कंपनी के मालिक वांग जियानलीन को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान प्राप्त किया है
ब्लूमबर्ग के इंडेक्स के मुताबिक जैक की कुल संपत्ति 33.3 अरब डॉलर यानी 2178 अरब रुपए है तो वहीं वांग की संपत्ति फिलहाल 32.7 अरब डॉलर है। दूसरी ओर हॉन्गकॉन्ग के ली का-शिंग 29.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान हासिल किया है। चेयरमैन जैक के पास अलीबाबा के 6.3 फीसदी शेयर हैं जबकि ए.एन.टी. फाइनैंशल में उनके 37.9 फीसदी शेयर हैं।
बताया जाता है कि आज 33.3 अरब डॉलर से ज्यादा प्रॉपर्टी के मालिक जैक, कभी कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम में तीन बार फेल हो गए थे। इतना ही नहीं चीन के इस सबसे अमीर आदमी को अयोग्य बताकर कई नौकरियों से भी रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने 1998 में अलीबाबा की स्थापना की कुछ दिनो पहले दिये गये एक इंटरव्यू में जैक मा ने अपने शुरुआती संघर्ष की कई बातें बतायी थीं । इंटरव्यू के दौरान चीन के इस सबसे जैक मा ने बताया था कि जब वे कॉलेज से बाहर निकले तो उन्होंने 30 कंपनियों में अलग- अलग जॉब के लिए अप्लाई किया था। लेकिन बहुत प्रयास के बावजूद उन्हें सभी जॉब्स से रिजेक्ट कर दिया गया। जिन कंपनियों ने जैक को रिजेक्ट किया, उनमें दुनिया की नामी फ़ूड चेन 'केएफसी' भी शामिल थी। जैक ने बताया कि 'मैं पुलिस की जॉब के लिए भी गया था, वहां मुझे कहा गया कि मैं इस योग्य नहीं हूं। जब मेरे शहर में केएफसी आई तो मैंने वहां भी जॉब के लिए प्रयास किया। हालांकि यहां भी मुझे छोड़कर जॉब के लिए अप्लाई करने वाले अन्य 23 कैंडिडेट को सिलेक्ट कर लिया गया।