मास्को, 19 दिसम्बर (वीएनआई)| रूस का एक विमान 39 यात्रियों को ले जाते वक़्त आज साईबेरिया मे साखा गणराज्य में दुर्घटनाग्रस्त हो गया,इस मे 16 व्यक्तियो के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। विमान रूस के रक्षा मंत्रालय का था
स्पुतनिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईएल-18 विमान तिक्सी क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया। एक सूत्र ने बताया, विमान में 32 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। सूत्रो के अनुसार विमान गिरतेही तीन टुक्ड़े हो गये