नई दिल्ली,3 सितंबर (वी एन आई)आज हुए मोदी कैबिनेट के विस्तार ्मे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मौजूद नही ्थे, जबकि सरकार से इस्तीफा देने वाली उमा भारती भी समारोह मे मौजूद नही थी. बताया गया कि वे फिलहाल वाराणसी मे है. आज कुल 13 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी कैबिनेट में फेरबदल के साथ-साथ 4 मौजूदा मंत्रियों का प्रमोशन भी हुआ. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ गया है. ये सभी अब कैबिनेट मंत्री हो गए हैं. रविवार सुबह साढ़े 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ, समारोह के फौरन बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स शिखर बैठक मे हिस्सा लेने चीन रवाना हो गये.
शपथ ग्रहण समारोह 10:30 बजे शुरू होना था, लेकिन करीब 5 मिनट देरी से शुरू हुआ, क्योंकि गेस्ट की कुर्सियों पर बैठी एक बुजुर्ग महिला (जिन के बारे मे बताया गया कि वे श्री पीयूष गोयल के परिवार से थीं) वह बेहोश हो गईं. उन्हें पहले दरबार हॉल में ही पहले कुछ दवा दी गई और बाद में स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. उनके दरबार हॉल में बेहोश हो जाने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.प्रधान मंत्री ने भी पीछी मुड़ कर अफरा तफरी का पता लगाने की कौशिश की.
आम तौर पर राष्ट्रपति भवन के अधिकतर समारोह में मौजूद रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समारोह मे मौजूद नही्थे. उमा भारती भी नहीं आई थी.विपक्ष की तरफ से सिर्फ गुलाम नबी आजाद शपथ ग्रहण समारोह में दिखे. जेडीयू का कोई नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आया.
कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पहले मंत्री थे धर्मेंद्र प्रधान. लेकिन वह गोपनीयता की शपथ लेते वक्त 'संसूचित' शब्द को सही तरह से नहीं बोल सके और उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक दिया. उन्हें गोपनीयता की शपथ फिर से दोहरानी पडी.
इससे पहले जब रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे, तब उन्होंने तेजप्रताप यादव को भी गलत उच्चारण के लिए टोका था और उन्हें भी दोबारा शपथ लेनी पड़ी थी.
निर्मला सीतारमण, हरजीत पुरी और अल्फोंस कन्नथनम के अलावा सभी लोगों ने हिंदी में शपथ लिया. इन तीनों लोगों ने अंग्रेजी में शपथ ली.
जिन मंत्रियों ने इस्तीफे दिए हैं उनमें से कलराज मिश्र, संजीव बालियान, फगन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडेय शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे.
कलराज मिश्र और संजीव बालियान शपथ लेने वाले मंत्रियों के पास जाकर उनसे मिले.
आगे की कुर्सी में सबसे किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे, उन के बगल में अमित शाह फिर राजनाथ सिंह और अरुण जेटली बैठे थे.
एआईएडीएमके से थंबीदुरई समारोह में मौजूद थे, ऐसी चर्चा थी कि अन्ना द्रमुक भी सरकार मे शामिल होगी.
No comments found. Be a first comment here!