नई दिल्ली, 04 अप्रैल, (वीएनआई) भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोशिएशनके महासचिव श्रीनिवास राजकुमार ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है।
श्रीनिवास राजकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ,हर मिनट हम लोग पीपीई किट की मांग कर रहे हैं, हमारे 'मन की बात' भी सुनें।' इससे पहले पिछले दिनों एम्स के एक डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आई थी। गौरतलब है प्रधानमंत्री भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम् भूमिका निभाने के लिए एम्स के डॉक्टरों की तारीफ कर चुके हैं।
इसके अलावा वहीं सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। जबकि दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक के दो डॉक्टरों के संक्रमित होने की खबर आई थी। गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2902 हो चुकी है, इनमें 2650 एक्टिव केस हैं जबकि 183 लोग ठीक हो चुके हैं या डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहींअब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!