सुनील कुमार ,वी एन आई ,नयी दिल्ली 14-05-2017
निरूपा राय का जन्म: 4 जनवरी, 1931 को हुआ और निधन: 13 अक्टूबर, 2004 को !
उनका मूल नाम कोकिला बेन था। वैसे तो उन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत 1946 के दौरान प्रदर्शित गुजराती फिल्म गणसुंदरी से की थी लेकिन हिन्दी फिल्मों में जब उन्होंने कदम रखा तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी पहली हिन्दी फिल्म 1949 में प्रदर्शित होने वाली हमारी मंजिल थी। निरूपा राॅय ने बी॰एम॰ व्यास जैसे निर्माता निर्देशक की फिल्म रनक देवी में कार्य किया था। निरूपा राय को जितनी भी फिल्मों में कार्य मिला, मा के किरदार के रूप में ही मिला, लेकिन उन्होंने इसे चुनौती के रूप स्वीकार किया और यही उनकी सफलता का कारण बना। उन्हें अमिताभ बच्चन की बहुत से फिल्मों में ,उनकी मां की भूमिका के लिए विशेष रूप से याद किया जाता है ! जिन्होंने अपनी बेमिसाल अदायगी से माँ के किरदार को हिन्दी सिनेमा में बुलन्दियों पर पहुँचाया। इस बेहतरीय अदाकारा को तीन बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का 'फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार' देकर सम्मानित किया गया था।