नई दिल्ली, 2 जुलाई, (वीएनआई) दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते बुधवार देर रात एक गत्ते के गोदाम भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंची.
एक जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित एक गत्ते के गोदाम में ये भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। वहीं नोएडा फायर सेंटर से भी दमकल की दो गाड़ियां स्थिति को संभालने के लिए भेजी गई। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा ला लिया है। वहीँ हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गौरतलब है रात की वजह से मार्केट में लोग नहीं थी, वहीं आसपास की दुकान भी बंद थे।
No comments found. Be a first comment here!