अबु धाबी 26 जुलाई (वीएनआई)बिना एक बूंद ईंधन की खपत के और बिना प्रड़ूशण फैलाये सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान सोलर इंपल्स-2 दुनिया भर की उड़ान पूरी करने के बाद सफलापूर्वक अबु धाबी में उतर गया है। इस महत्वाकांक्षी अभियान का उड़ान का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सोलर इंपल्स-2 ने अपनी उड़न गत वर्ष 9 मार्च को अबु धाबी से ही प्रारंभ की थी
विमान की अंतिम चरण की उड़ान पायलेट व स्विस अनवेषक बर्टनाड पिक्कार्डव ने मिस्र की राजधानी कायरो से अबु धाबी के लिये भरी थी उडान ्के दौरान साथ मे साथ मे पायलेट व स्विस उद्योगपति आंद्रे बोर्शबर्ग भी थे
विमान ने 17 चरणों मे चार महाद्वीप, तीन समुद्र और चार महासागर की 25000 किलो मीटर कीयात्रा की
कल सुबह ओहायो के डेटन से उड़ान भरने पर 17 घंटे की उड़ान के बाद यह लीहाई वेली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात आठ बजकर 49 मिनट पर उतरा। विमान को स्विस अनवेषक बर्टनाड पिक्कार्ड उड़ा रहे थे।
धीमी गति वाले,एकल सीट युक्त विमान में बोइंग 747 के पंखें हैं।2.3 टन के विमान के डैनों में 17 हज़ार सौर बैट्रियां लगी हैं। इसके कॉकपिट की चौड़ाई साढ़े 4 फीट है जो 5 फीट ऊंचा और 6 फीट लंबा है। बोर्शबर्ग और बट्रैंड पिकार्ड इसके पायलट थे