कोच्चि, 17 जून (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल में 13 किलोमीटर लम्बे कोच्चि मेट्रो के पहले फेज का उद्धाटन किया और इसके बाद मेट्रो की सवारी भी की। आम जनता के लिए मेट्रो सोमवार से सुबह छह बजे से खुल जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के दक्षिणी नौसेना कमान के एयर टर्मिनल से पलारीवत्तोम स्टेशन तक यात्रा की। एयर टर्मिनल पर केरल के राज्यपाल पी.सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनारई विजयन, अभिनेता सुरेश गोपी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख सलाहकार 'मेट्रो मैन' ई.श्रीधरन ने पलारीवत्तोम पर मोदी की अगवानी की। पलारीवोम स्टेशन पर फीता काटने के बाद मोदी ने ट्रेन में सवार होने के पहले मुख्यमंत्री और श्रीधरन से हाथ मिलाया ,|गौरतलब है कि श्रीधरन से मुलाकात के राजनीतिक अर्थ भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि आगामी राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर इनका नाम भी राष्ट्रपति पद की रेस में चल रहा है. ऐसे में श्रीधरन से पीएम की मुलाकात के राजनीतिक अर्थ निकाले जाने लगे हैं. इस दौरान मोदी के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू सहित राज्य और केंद्र के गणमान्य लोग थे। इस यात्रा के दौरान श्रीधरन परियोजना की जानकारियों से वाकिफ करा रहे थे। मोदी इसके बाद जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लगभग 3,500 लोगों को संबोधित करेंगे। कोच्चि मेट्रो का काम साल 2012 में शुरू हुआ था।ये भारत की पहली मेट्रो होगी जिसमें सोलर एनर्जी के लिए सोलर पैनल्स का इस्तेमाल किया जाना है। 25 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो परियोजना में 22 स्टेशन्स पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।मेट्रो की कुल इलेक्ट्रिसिटी की खपत का का 25 प्रतिशत सोलर एनर्जी के जरिए पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ट्रेन की यात्रा करने के बाद गणमान्य व्यक्ति आधिकारिक उद्घाटन के लिए नजदीक में कालूर में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के लिए रवाना हो गए