बेंगलुरु, 18 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा में आज जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार होने वाली अग्निपरीक्षा से पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बागी विधायकों से अपील की है, अभी समय है, हमे भरोसा है कि हमारे दोस्तों का दिमाग बेहतर काम करेगा।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ये तमाम विधायक हमारे लिए अहम हैं, ये लोग पांच-छह बार से विधायक हैं। गौरतलब है कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने पिछले दो हफ्तों में इस्तीफा दिया और दो निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दिया, उसके बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार खतरे में है। वहीं शिवकुमार बागी विधायकों को मनाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विधायकों के रुख में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि तमाम बागी विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!