वाशिंगटन,21 जून (सुनीलकुमार/वीएनआई) अमरीका की राष्ट्रपति के चुनावो के लिये जम कर चुनाव प्रचार मे जुटी हिलेरी क्लिंटन चुनाव् प्रचार की भाग दौड़ मे नानी मॉ की भूमिका भी बखूबी निभा रही है और अपना कुछ वक्त अपने नवजत नाती के साथ भी बिता रही है.क्लिंटन दम्पत्ति की पुत्री चेल्सिया ने गत शनिवार को एक पुत्र को जन्म् दिया. खुशी से दमकते क्लिंटन दम्पत्ति की एक फोटो छपी है जिसमे वे अपने नवजात नाती को खिला रहे है.
चेल्सिया के पहले एक बेटी है. हिलेरी क्लिंटन ने इस बारे मे एक ट्वीट मे लिखा 'परिवार मे नया सदस्य आने से पूरा परिवार आह्लादित है.अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नि हिलेरी ओबामा सरकार मे पहले विदेश मंत्री भी रह चुकी है. उनका मुकाबला , रिपब्लिकन पार्टी के चर्चित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्र्म्प के साथ है.वी एन आई