इस एक्ट्रेस के पहरावे को सरकार ने 'आपत्तिजनक' बता कर उस पर लगा दिया एक साल का बैन...

By Shobhna Jain | Posted on 29th Apr 2017 | देश
altimg
नोम पेन्ह,29 अप्रैल (वी एन आई) 24 साल की कंबोडियन एक्ट्रेस डेनी वान पर यहा की सरकार ने अगले एक साल तक कोई भी फिल्म या टी वी शो न करने का बैन लगा दिया। वजह बताई गई है डेनी का फिल्मो मे शरीर प्रदर्शन वाला पहरावा और खुलापन. इस सजा को बेतुकी बताते हुए नाराज डेनी ने कहा कि फिल्मों में उनकी भूमिका को खुलापन और पहरावे को आपत्तिजनक नही माना जा सकता है । डेनी का कहना है कि वे अपने फेसबुक पोस्ट की सामान्य फोटोज में भी ऐसी ही दिखती हैं अलबत्ता इस प्रतिबंध के बाद अब वह अपनी ईमेज बदलने की कोशिश करेंगी। डेनी के शब्दों में " जो मैं पहनना चाहती हूं, वह मेरा अधिकार है, लेकिन कंबोडिया की संस्कृति में लोग ऐसे पहनावों को पसंद नहीं करते. यह तय हो जाने के बाद कि डेनी ने कोड ऑफ़ कंडक्ट तोडा है, कल्चर एंड फाइन आर्ट्स मिनिस्ट्री एक "री एजुकेशन" सेशन चला एगी।अब डेनी को यह सिखाया जायेगा की कैसे वे नजर आएं। कई फिल्मों में काम कर चुकी डेनी के फेसबुक पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मिस डेनी का कहना है कि फिल्मों में उनकी भूमिकाओ मे अन्य दूसरी अभिनेत्रियों के मुकाबले कहीं से खुलापन नहीं है। अनुशासनात्मक परिषद के प्रमुख कैमरून वनथा ने बताया कि मिस वान को इसलिए सजा दी गयी है क्योंकि वो लिखित में किये गए अपने वादे कि वो शरीर प्रदर्शन वाले कपडे नहीं पहनेगी, को पूरा करने में नाकाम रही हैं। इस सजा के बाद डेनी वान किसी भी प्रकार से टीवी या सिनेमा से एक साल तक नहीं जुड़ सकेंगी। वहां के महिला मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि "एक पब्लिक फिगर के रूप में मिस वान को अपनी मर्जी से कपडे पहनने का अधिकार नहीं है। उसे हमारी संस्कृति को लेकर सावधान रहना होगा"

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india