नई दिल्ली, 10 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में अपने आतंक का तांडव मचाये हुए कोरोना वायरस से भारत में संक्रमित मरीजों के पिछले 24 घंटो में 896 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगो की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया है कि भारत में 6,761 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिसमे जिसमें 6039 सक्रिय मामले है, जबकि 516 मरीज ठीक हो गए है। वहीं अभी तक 206 लोगों की मौत हुई है।
गौरतलब है दुनियाभर में वायरस के कारण 97 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 16 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के कारण इस समय 21 दिनों तक लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।
No comments found. Be a first comment here!