पटना, 03 फरवरी, (वीएनआई) बिहार के वैशाली में आज सुबह सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए है।
ईस्ट रेलवे के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायलों की मदद के लिए मौके पर पुलिस पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर फोन करके मृत और घायलों की जानकारी हासिल की जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!