नई दिल्ली, 29 फरवरी, (वीएनआई) उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने विभिन्न मामलों में 123 केस दर्ज किए हैं जबकि 630 संदिग्धों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है और इसकी जांच स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम की दो टीमें करेंगी। वहीं इस हिंसा के दौरान लाल टी शर्ट में पुलिस पर पिस्टल तानने और 8 राउंड फायरिंग करने का कथित आरोपी शाहरुख अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जबकि दिल्ली पुलिस ने आप पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या में शामिल होने का आरोप है।
गौरतलब है इस हिंसा में 42 लोगों की जान चली गई है। जबकि इस हिंसा में 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। हिंसाग्रस्त इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और अब इन इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं
No comments found. Be a first comment here!