अमृतसर, 20 अक्टूबर, (वीएनआई) पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को दशहरे के मौके पर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ के बाद ट्रेन की चपेट में आने से अब तक 61 से लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा जोड़ा रेल फाटक के पास उस वक्त हुआ जब पठानकोट से अमृतसर जा रही डेमू ट्रेन गुजर रही थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग हैं। मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे।
गौरतलब है रावण दहन के वक्त पटाखों की तेज आवाज के कारण ट्रेन का हॉर्न लोगों को नहीं सुनाई पड़ा। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। वहीं घटना के बाद पंजाब सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!