मुंबई, 20 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आर्मी डिपो में हुए बड़े धमाके में 6 लोगों के मरने की खबर है जबकि 11 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक जानकारी के अनुसार फुलगांव में फायरिंग रैंज में बेकार प़ड़े विस्फोटकों को नष्ट करने का काम चल रहा था उसी दौरान धमाका हो गया। इस हादसे में 6 लोगों ने जान गंवा दी है जिसमें दो ग्रामीण बताए जा रहे हैं। खबर है कि जिस वक्त धमाका हुआ सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले करीब 40 लोग यहां मौजूद थे। वहीं धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर कई अधिकारी और बचाव दल पहुंच चुके हैं और वे हालात का जायजा ले रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!