नई दिल्ली, 05 नवम्बर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना वायरस का खतरा अब भी बना हुआ है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 50,209 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 83,64,086 हो गई है। वहीं 704 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,24,315 हो गई है। जबकि 5,825 मामलों की कमी के बाद सक्रिय मामले 5,27,962 रह गए है और 55,331 नए ठीक हुए मरीजों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 77,11,809 है।