नई दिल्ली, 11 जून (वीएनआई)| घरेलू यात्री कारों की बिक्री में मई में 19.64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उद्योग के आंकड़ों से आज यह जानकारी मिली है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, मई में देश में कुल 1,99,479 यात्री कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कुल 1,66,732 कारों की बिक्री हुई थी। समीक्षाधीन अवधि में यात्री वाहन श्रेणी के अन्य उपखंडों में - यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 17.53 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 82,086 वाहनों की रही, जबकि वैन की बिक्री में 29.54 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 19,673 वैन की बिक्री हुई।
सियाम के डेटा से पता चलता है कि मई में सभी तरह के घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 19.65 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 3,01,238 वाहनों की रही, जबकि 2017 के समान माह में कुल 2,51,764 वाहनों की बिक्री हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!