नरसिंहपुर, 10 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक बड़े सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई है और 11 मजदूर घायल हो गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 5 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार और मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीँ पुलिस के अनुसार ट्रक में सवार 20 मजदूर में 11 मजदूर झांसी के रहने वाले हैं, जबकि 9 एटा के हैं, सभी मजदूर हैदराबाद से अपने घर जाने के लिए निकले थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मौके पर क्रेन और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!