लखनऊ, 15 अप्रैल, (वीएनआई) रामपुर से भाजपा उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने आजम खान के अमर्यादित बयान पर पलटवार किया है।
जयाप्रदा ने आजम खान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। आपको याद होगा कि जब मैं 2009 में उनकी पार्टी से उम्मीदवार थी, तब भी उन्होंने मुझे लेकर एक बयान दिया था और उस वक्त किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं एक महिला हूं और आजम खान ने जो कहा, उसे मैं दोहरा नहीं सकती। मैं अखिलेश यादव की खामोशी पर हैरान हूं, उनके सामने मेरा अपमान होता रहा। मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या बुरा किया है, जो वह ऐसी बातें कह रहे हैं। आजम खान को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि अगर यह आदमी जीत गया, तो लोकतंत्र का क्या होगा? समाज में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम कहां जाएंगे? क्या मुझे मर जाना चाहिए, तब आप संतुष्ट होंगे? आप सोचते हैं कि मैं डर जाऊंगी और रामपुर छोड़ दूंगी? लेकिन मैं रामपुर नहीं छोड़ूंगी।'
गौरतलब है समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान यूपी के रामपुर में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं। इस मामले को लेकर आजम खान के खिलाफ रामपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं चुनाव आयोग ने भी पूरे मामले पर रामपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी है। जबकि आजम के बयान पर स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं आजम खान ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का भी नाम नहीं लिया।
No comments found. Be a first comment here!