नई दिल्ली, 29 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में पिछले 24 घंटो में 47,704 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में 47,704 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 654 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 14 लाख 83 हजार 157 हो चुकी है। जिसमें 4,96,988 सक्रिय मामले है और 9,52,744 ठीक हो गए है। जबकि 33,425 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं भारत सरकार के अनुसार, कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गया है।