नई दिल्ली 02 मई (वीएनआई) देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले के बीच देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा की 'ठेके वाली गली' में स्थित एक इमारत में 41 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीएम ऑफिस के अनुसार, 19 अप्रैल को यहां के एक व्यक्ति के पॉजिटिव मिलने पर यह इमारत सील कर दी गई थी। वहीँ गाइडलाइंस 3 से ज्यादा केसेज मिलने पर इलाका सील करने की हैं मगर आबादी देखते हुए एक केस के बाद ही प्रशासन ने इमारत सील करने का फैसला ले लिया। यहां रहने वाले सभी लोगों का सैंपल लिया गया। जिन्हें जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिस्ट्सभेजा गया था। शनिवार को जब रिपोर्ट आई तो प्रशासन के होश उड़ गए। कुल 41 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
गौरतलब है कापसहेड़ा में प्रवासी मजदूरों की बड़ी आबादी रहती है। वहीँ दिल्ली-गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकतर लोग यहीं रहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!