सुकमा, 08 नवंबर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ में सुकमा में एक सीआरपीएफ कैंप में हुई मारपीट में 4 जवानों की जान चली गई। वहीं, तीन अन्य घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि इस सीआरपीएफ कैंप में हुई मारपीट के दौरान एक जवान ने ही गोलियां मारीं। मारपीट इतनी ज्यादा हुई कि सीआरपीएफ-50BN के चार जवान मारे गए। घायल हुए जवानों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा गया है। वहीं इस मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी गई है।