नई दिल्ली, 16 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जारी कहर का भारत में खतरा अब भी टला नहीं है लेकिन मामलों में थोड़ी कमी देखी जा रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,548 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 88,45,127 हो गई है। वहीं 435 नई मौतों के बाद कुल मौत की संख्या 1,30,070 हो गई है। जबकि 13,738 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,65,478 रह गए और 43,851 नए ठीक हुए मामले के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 82,49,579 है।