नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) देश की सर्वोच्च जाँच संस्था सीबीआई के भीतर चल रहे घमासान के बीच डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की छुट्टी कर दी गई है। वहीं ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी नागेश्वर राव को सीबीआई का कार्यवाहक मुखिया बनाया गया है।
गौरतलब है राकेश अस्थाना के उपर मोईन कुरैशी मामले में घूस लेने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। राकेश अस्थाना ने अपने उपर दर्ज हुए मामले के बाद सीबीआई के डायरेक्टर के खिलाफ घूसखोरी के एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे। सीबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बाद आखिरकार दोनों अधिकारियों को छुट्टी कर दी गई है। सरकार की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!