श्रीनगर, 19 फरवरी, (वीएनआई) जम्मू और कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है।
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम को त्राल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था, सुरक्षा बलों ने इसके बाद इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए। वहीं मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
इससे पहले 5 फरवरी को भी श्रीनगर के लावेपोरा में भी एक एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे और एक आतंकी को घायल अवस्था में पकड़ा गया था, जिसकी भी बाद में मौत हो गई थी, इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।
No comments found. Be a first comment here!