वड़ोदरा, 29 सितम्बर, (वीएनआई) गुजरात के वड़ोदरा के बावामान पूरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। मलबे में अभी और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब तक इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। तीनों ही मजदूर बताए जा रहे हैं, जो इस इमारत निर्माण कार्य में जुटे थे। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के काम में दमकलकर्मी, प्रशासन और स्थानीय लोग मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!