नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के क्रैश हुए हैलीकॉप्टर एमआई-17 मामले में दो अधिकारियों को कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ सकता है। इस दुर्घटना की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है।
गौरतलब है भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी। इस दोरान श्रीनगर के पास भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई- 17 क्रैश हो गया था। वहीं दावा किया गया था कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर को श्रीनगर में तैनात वायु सेना के डिफेंस सिस्टम स्पाइडर ने ही गलती से हिट कर दिया था। इसी वजह से हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी हैलीकॉप्टर में सवार थे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में गंभीर चूक की वजह से एयरफोर्स के दो अधिकारियों का कोर्ट मार्शल भी हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!