नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के लॉरेंस रोड स्थित एक आटा चक्की मिल के दो मजदूरों की मौत टैंक की सफाई के दौरान हो गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है, इस पूरी घटना से लोग सदमे में हैं और इलाके में सन्नाटा पसर गया है। वहीं अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आटा चक्की मिल के टैंक को साफ किया जा रहा था, दो मजदूर टैंक को साफ करने के लिए ही नीचे उतरे थे लेकिन टैंक के अंदर प्रवेश करते ही वो दोनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई, अधिकारी ने कहा कि बहुत दिनों से टैंक को खोला नहीं गया था, ऐसे में बंद रहने से उसके अंदर जहरीली गैस बन गई थी, जिसने दोनों मजदूरों की जान ले ली।
No comments found. Be a first comment here!