बांदा, 15 मई (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कबौली गांव में सोमवार को नहर में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई नाबालिग थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा सिंह ने बताया, सोमवार दोपहर केन नहर में दो सगे भाई अखिलेश (12) और मिथलेश (9) नहाने गए थे। मिथलेश गहरे पानी में पहुंचकर डूबने लगा, जिसे बचाने उसका बड़ा भाई अखिलेश भी गहरे पानी में चला गया। जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नहर से निकाला।
No comments found. Be a first comment here!