लखनऊ /रायबरेली, 1 नवम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर की पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में हालांकि अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे में कम से कम 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त संयंत्र में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे। जहां यह हादसा हुआ, वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव (गृह) को बचाव और राहत कार्य के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को उप्र सरकार की तरफ से दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा और घायलों का इलाज भी राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने इस हादसे में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या अधिक है और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गम्भीर रूप से झुलसे लोगों को लखनऊ लाया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!