नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज वकीलों और लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें बड़े स्तर पर इस महामारी से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अरुण मिश्रा ने कहा, ये महामारी हर 100 साल में होती हैं। कलयुग में वायरस से हम लड़ाई नहीं कर सकते। वह आगे कहते हैं कि मनुष्यों की निर्बलता को देखिए, आप सभी हथियारों को तैयार कर सकते हैं। लेकिन आप इस वायरस से नहीं लड़ सकते। हमें अपने स्तर पर इससे लड़ना होगा। उन्होंने कहा, हम सभी को अपने-अपने स्तर पर इससे मुकाबला करना होगा, सिर्फ सरकार पर इसकी पूरी जिम्मेदारी नहीं है। अगर हम लड़ते हैं तो जरूर इस महामरी से पार पा सकेंगे। आपको अपने लिए लड़ना होगा किसी और के लिए नहीं।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अभी कोरोना वायरस के कुल 147 मामले सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ भारत में इस महामारी के विस्तार और खतरे को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी खौफजदा हैं।
No comments found. Be a first comment here!