अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पूर्व सर्वेषण में कमला हेरिस को फिर मामूली बढत

By VNI India | Posted on 25th Oct 2024 | विदेश
KHDT

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर  ( वीएनआई)अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव  जैसे जैसे  नजदीक आता जा रहा हैं. चुनाव के  दोनों प्रमुख उम्मीदरों,रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व पोर्र्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार व वर्तमान उपराष्ट्रपति के बीच कॉटे की टक्कर ्लगातार जारी हैं . चुनाव आगामी पॉच नवंबर को हैं

 आज के एक नवनीतम  चुनाव सर्वेक्षण ऑकड़ों के अनुसार  हेरिस  ने टृंप से 2% के लीड ले ली हैं हेरिस को 48% % तथा टृंप को 46%मत मिले. चुनाव पंडितों का कहना हैं कि गत सितंबर के मध्य से कमोबेश  ऐसी ही स्थति चल रही  हैं.

उधर अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल' द्वारा किये गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में बताया गया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, हैरिस से दो प्रतिशत अंक यानी 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत आगे हैं.‘सीएनबीसी ऑल-अमेरिका इकोनॉमिक सर्वे' के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से 48 प्रतिशत से 46 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं समाचार चैनल ने बताया कि अमेरिका के अहम सात राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हैरिस से 48 प्रतिशत से 47 प्रतिशत आगे हैं.

अमेरिका के सभी प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले एक चुनाव सर्वक्षण  ग्रुप के अनुसार, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप से 0.3 प्रतिशत अंकों की मामूली बढ़त बनाए हु‍ए हैं. दूसरी ओर, देश के अहम सात राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार 0.9 प्रतिशत अंकों से आगे हैं.

ये अहम सात राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया हैं. इन राज्यों के बारे में माना जाता है कि यहां के मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. वी एन आई



Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of Day -Winter
Posted on 13th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 28th Jul 2019
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india