नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई) कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अब भारत में धीरे धीरे दैनिक आंकड़ों की संख्या में हो रही गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों में मौत की संख्या में भी कमी आई है। हालाँकि आंकड़ा अभी भी 3 हजार के पार है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुसार भारत में 50 दिनों में सबसे कम 1.52 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में सक्रिय केसों की संख्या में 88,416 की कमी आने के बाद कोरोना वायरस के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं और 3,128 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में 2,38,022 लोग कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। इसके आलावा कोरोना से अब तक 3,29,100 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रीय केसों की संख्या 20,26,092 है और 2,56,92,342 लोग कोरोना से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,80,47,534 हो गई है।