नई दिल्ली, 30 जून, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के बड़गांव स्थित चदूरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी भी आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है।
गौरतलब है सेना को इस बात की जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश करनी शुरू कर दी, इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना मुंहतोड जवाब दे रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार दिया गया है, ऑपरेशन जारी है।
No comments found. Be a first comment here!