नई दिल्ली, 21 जनवरी (वीएनआई)| अमेरिकी रोमांटिक साइफाइ फिल्म 'द स्पेस बेटविन अस' भारत में फरवरी में वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान रिलीज होगी। इस फिल्म में एसा बटरफील्ड और ब्रिट राबर्टसन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग दुनिया की एक तरुण जोड़ी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि भाग्य उन्हें कैसे करीब लाता है। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। गार्डनर इलिओट (बटरफील्ड) की मंगल ग्रह पर एक असामान्य परवरिश हुई है, जिसके जन्म के दौरान उनकी मां मर जाती है। वह उस ग्रह पर अकेले पला-बढ़ा है। जब वह 16 साल का होता है तो गार्डनर धरती पर रहने वाली तुलसा (रावर्टसन) नाम की लड़की के प्यार में पड़ जाता है, जब वे एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए मिलते हैं।