वाशिंगटन ,18 जुलाई (अनुपमाजैन,वीएनआई) दो होनहार भारतीय मूल के छात्रों की बदौलत अमेरिका ने 21 बरस बाद प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड जीत लिया है. 17 साल के श्याम नारायणन और 18 साल के यांग लियू पाटिल ओलंपियाड जीतने वाली छह सदस्यीय अमेरिकी टीम का हिस्सा थे, जिसने 21 साल बाद अमेरिका के लिए यह खिताब जीता.गौरतलब है कि भारतीय मूल के अमरीकी छात्र पिछले आठ वर्ष से लगातार अमरीकी स्पेलिंग प्रतियोगिता जीतते रहे है यही नही पिछले 16 वर्षो मे भारतीय मूल की छात्रो ने तेरह बार ये मुकाबला जीता है अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के बधाई संदेश वाले पत्र की एक तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा, शाबाश अमेरिकी टीम. 1994 के बाद से अमेरिका ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में पहला स्थान प्राप्त किया.'
यांग लियू पाटिल की मां चीनी हैं और पिता भारतीय. पाटिल और नारायणन के साथ अमेरिकी टीम के तीन दूसरे सदस्यों ने स्वर्ण पदक जीते जिनमें रायन अल्विस, एलेन लियू और डेविड स्टोनर शामिल हैं. छठे सदस्य माइकल कूरल एक अंक से स्वर्ण पदक जीतने से वंचित रह गये और उन्हें रजत से संतोष करना पडा.
प्रतियोगिता में भारत 37 वें स्थान पर रहा.थाईलैंड के चांग मेई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आइएमओ) में अमेरिका ने चीन को चार अंकों 185-181 से मात दी जबकि दक्षिण कोरिया तीसरे स्थान पर रहा. चीन ने सबसे ज्यादा 19 बार गणित ओलंपियाड जीता है. पहला आइएमओ 1959 में रोमानिया में आयोजित हुआ था जिसमें सात देशों ने हिस्सा लिया था. वर्तमान में पांच महाद्वीपों के 100 से अधिक देश प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हैं.वीएनआई