न्यूयार्क 3 नवंबर (वीएनआई) पंजाब के गांव 'बल्लो के'सतनाम सिंह भामरा का नाम आज दुनिया भर मे बास्केटबाल को लेकर चर्चा का वि्षय बने हुए हैं,वे राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एनबीए) के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी हैं। उन्हें यहां 'डैलास मैवरिक्स' की टीमकी तरफ दे चुना गया है ।
पंजाबी गानों के शौक़ीन, 7 फुट 2 इंच लम्बे, 19 वर्षीय सतनाम उर्फ 'छोटू' का अमेरिका के एनबीएन जैसे खेल से जुड़ना ना सिर्फ उनके लिये गौरव की बात है बल्कि पूरे देश के लिए फख्र की बात है
एक साधारण किसान परिवार से आने वाले सतनाम एनबीए ड्राफ्ट में चुने गए 52वें खिलाड़ी बने। सतनाम सिंह को उन 60 युवा खिलाड़ियों में चुना गया जो एनबीए के अगले सत्र में खेलेंगे।साल 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी खिलाड़ी को बिना कॉलेज, ओवरसीज, प्रोफेशनल या फिर NBA डिवेलपमेंट लीग में खेले बगैर ही ड्रॉफ्ट में जगह मिल गई।
69 साल पुरानी दुनिया की सबसे मशहूर बास्केटबॉल लीग एनबीए के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय को ऐसा मौका मिला है। इससे पूर्व गुरसिमरन 'सिम' भुल्लर इस साल एनबीए के खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बने थे जब उन्होंने तीन मैचों में सैक्रामेंटो किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन भुल्लर का जन्म भारत में नहीं बल्कि कनाडा में हुआ था।
यूं तो सतनाम के लिए 17 बार की चैंपियन टीम बोस्टन सेल्टिक्स ने पहले रुचि दिखाई थी ,लेकिन आखिर में मैवरिक्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। वर्ष 1980-81 में पहले सत्र से लेकर अब तक डैलास मैवरिक्स ने तीन डिविजन खिताब (1987, 2007 और 2010), दो कांफ्रेंस चैम्पियनशिप (2006 और 2011) और एक एनबीए चैम्पियनशिप (2011) जीती है
फिलहाल, सतनाम का करार 2 साल के लिए है और इसे 1 साल का एक्सटेंशन भी मिल सकता है। शुरू में डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डी-लीग में उतरेंगे। और मुमिकन है कि कुछ महीनों के बाद उन्हें अहम मुकाबलों में भी मौका मिले।
शुरुआत में सतनाम को सिर्फ ड्राफ्ट में ्शामिल किए जाने पर करीब 4 करोड़ मिलेगे, पर कहा जाता है कि इसके बाद जैसे वो अगले दौर में पहुंचेंगे तो वो कमाई के मामले में भारत के स्टार क्रिकेटर धोनी और कोहली को भी पछाड़ सकते हैं।