नई दिल्ली, 20 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने करुण नायर के तिहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 759/7 रन पर घोषित कर 282 की बढ़त हासिल की, जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 12/0 रन बना लिए थे।
2. करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में तिहरा शतक लगाकर वीरेंदर सहवाग के साथ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने, साथ ही अपने पहले शतक को तिहरे शतक में तब्दील करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाडी बने।
3. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने नायर के तिहरे शतक के बाद कहा कि नायर ने मुझे सहवाग कि याद दिला दी। हालांकि उन्होंने नायर की तुलना सहवाग करने से इनकार कर दिया और कहा कि दोनों बल्लेबाजों के खेलने का दौर बिल्कुल अलग है।
4. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, दूसरा टेस्ट 26 दिसम्बर से खेला जायेगा।
5. अंडर-18 महिला हॉकी एशिया कप में भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ अपने पूल में शीर्ष पर है।