नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण भारत की चरमराती अर्थव्यवस्था को पुनर्जिवित करने के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ ने 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की मांग की है। वहीँ सीआईआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी।
सीआईआई ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर लॉकडाउन की बड़ी मार पड़ी है। ऐसे में पहले का जो अनुमान 4.5 लाख करोड़ रुपये का था, अब उससे कहीं अधिक है। वहीँ सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा, आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश के 50 दिन हो चुके हैं। इसका अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर हमारे पहले के अनुमान से कहीं अधिक रहने का अंदेशा है। इसकी भरपाई बड़े प्रोत्साहन पैकेज से की जा सकती है, जिससे रोजगार और आजीविका को बचाया जा सके। सीआईआई का सुझाव है कि सरकार को 15 लाख करोड़ रुपये का प्रोत्साहन पैकेज जारी करना चाहिए, जो जीडीपी के 7.5 प्रतिशत के बराबर होगा।
No comments found. Be a first comment here!