गुड़गांव, 2 अगस्त (वीएनआई)। लापता बच्चों को ढूंढने के लिए हरियाणा में चलाए गए 'मुस्कान' अभियान के तहत एक महीने के दौरान कुल 4,824 बच्चों को बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बीते शनिवार को यह जानकारी दी।
गुड़गांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि कुल 4,824 में से 1,094 बच्चे गुड़गांव के हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को गुड़गांव पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच पाया गया। यह अभियान संयुक्त पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में विशेष रूप से प्रशिक्षित 24 दलों द्वारा चलाया गया।
नवदीप विर्क ने आगे कहा कि लापता 809 बच्चों को उनके माता-पिता से मिला दिया गया, जबकि 22 बच्चों को सुधार गृह भेज दिया गया। साथ ही विर्क ने कहा, "मेरे पास राष्ट्रीय आंकड़े नहीं हैं, लेकिन मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि गुड़गांव पुलिस ने पूरे देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।"
पुलिस आयुक्त विर्क ने आगे कहा, पूरे अभियान से गुड़गांव पुलिस की छवि को बढ़ावा मिला है और हमें सभी क्षेत्रों के लोगों से शुभकामनाएं मिल रही हैं।