नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई), क्रांतिकारी युवा संगठन और एसओएल के छात्रों ने दिल्ली विश्वविधालय में सीबीसीएस (च्वाईस आधारित क्रेडिट सिस्टम) के खिलाफ बीते बुधवार को मानव संसाधन मंत्रालय पर विरोध किया| पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुँचाया | केवाईएस के अनुसार रेगुलर कॉलेज में सीबीसीएस आने की वजह से पत्राचार छात्रों की डिग्री डीवैल्यू होगी| प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शिक्षा मंत्री के नाम अपना ज्ञापन अमित शुक्ला, निदेशक, मानव संसाधन मंत्रालय को सौंपा|
क्रांतिकारी युवा संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि हमने चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के खिलाफ भी संघर्ष किया था| सीबीसीएस न सिर्फ छात्र-विरोधी है बल्कि इससे एसओएल के कोर्सेस डीवैल्यू हो जायेंगे| जहाँ एक ओर रेगुलर कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम है वहीँ एसओएल में एनुअल सिस्टम है| सीबीसीएस इस गैरबराबरी को और बढ़ाएगा| एसओएल में पहली ही हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र जैसे विषय पढने का ‘च्वाईस’| ऐसे मौलिक विषयों में स्नातक तो देश का लगभग सभी कॉलेज कराता है| इस साल भी एसओएल के स्नातक के फाइनल ईयर के 1.5 लाख छात्रों को स्नातकोत्तर कोर्सेज का फॉर्म भरने तक का च्वाईस नहीं दिया जायेगा| साथ ही उन्होंने कहा हम आह्वान करते हैं सभी कॉरेस्पोंडेंस स्टूडेंट्स से सेमेस्टर सिस्टम और सीबीसीएस का विरोध करे |
केवाईएस ने आगे बताया कि सुधार इस समय ये होना चाहिए था कि नए कॉलेज/विश्वविद्यालय बनाये जाए| अभी देश के 82% युवा उच्च शिक्षा से बाहर हैं| सरकार मजदूर-गरीब किसानों के परिवारों से आये हुए युवाओं के बारे में बिलकुल भी चिंतित नहीं दिखती है|