नई दिल्ली, 20 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी टी-20 में कल खेले गए मुकाबले में भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। भारत की तरफ से विराट कोहली को शानदार अर्धशतकीय (55) पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. महिला टी-20 में कल खेले गए मुकाबले में पाकितान ने ड़क्वर्ड लुईस नियम के अनुसार भारत को 2 रन से हराया।
3. टी-20 वर्ल्डकप में आज दिन का पहला मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच दोपहर 3 बजे से मुंबई में खेला जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में शाम को खेला जायेगा।
4. आईसीसी ने बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद और अराफ़ात सनी को संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन की वजह से गेंदबाज़ी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
5. इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में सर्बिया के जोकोविच ने फ्रांस के विल्फ्रेड को 7-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वंही राफेल नडाल ने निशिकोरी को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में अब राफेल नडाल और जोकोविच आमने सामने होंगे।
6. भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त ने 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के लिए ओलिंपिक में क्वालीफाई किया।
7. स्विस ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने जापान की सयाका को 13-21, 21-15, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, वंही पुरुष वर्ग में प्रणॉय ने थाईलैंड के तेनोगसाक को 21-18, 22-24, 21-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।